.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हवन-पूजन के साथ चीनी मिल में शुरू हुई पेराई



सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक का हुआ सम्मान

आरती के बाद डोंगा में गन्ना डालकर डीएम ने किया शुभारंभ

आजमगढ़ : दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव का छठवां पेराई सत्र रविवार हो शुरू हो गया। जिलाधिकारी/सभापति राजेश कुमार ने अखंड रामायण पांठ के समापन पर हवन-पूजन और इसके बाद डोंगा में पांच पेड़ गन्ना डालकर बटन दबाकर पेराई शुरू कराई। मिल गेट के क्रय केंद्र का उद्घाटन कर सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे ट्रैक्टर ट्राली चालक को सम्मानित किया। मुख्य गन्ना अधिकारी डा. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार मिल में पेराई का लक्ष्य 45 लाख क्विटल रखा गया है और 37 लाख कुन्तल गन्ने की बाइंडिग की गई है। यह अलग बात है कि मिल को क्रशिग करने के लिए कितना गन्ना मिलता है। गन्ने की उपलब्धता के लिए मिल गेट के आलावा 33 क्रय केंद्र प्रबंधन तंत्र द्वारा संचालित है। मिल प्रशासन ने किसानों से साफ-सुथरा जड़ रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है। शनिवार से शुरू अखंड रामायण के बाद आयोजित हवन-पूजन में भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार व ॠषिकांत के साथ निवर्तमान उपसभापति पराग यादव, कौशल कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना राय, यशवंत सिंह, आनंद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, रामअवध यादव, रणधीर सिंह, राकेश यादव प्रधान, सुरेश राम, वृजनाथ आदि ने संयुक्त रूप से ढोंगा में गन्ना डालकर मिल की बेहतरी के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मायाराम यादव, स्वप्निल, उप प्रबंधक नरेंद्र कुमार व राहुल कांत यादव, चीफ केमिस्ट विनोद कुमार, मुख्य लेखाकार वैष्णो तिवारी, जेई सौरभ यादव, कार्यदाई संस्था के मैनेजर वीके मिश्रा, आसवानी इकाई प्रभारी रविद्र सिंह, बालकिशन, सुबास यादव आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment