सहायता के लिए पूर्व के 228 व 100 अतिरिक्त के स्वजन 10 दिसंबर तक आवेदन करें
मो० नं०-9454417172 कोविड-दैवीय आपदा कमांड कंट्रोल रूम पर सम्पर्क करें
आजमगढ़: सरकार ने कोरोना से मृत स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध कराई गए मृत 228 लाेगों के स्वजन के अलावा कोरोना से मृत 100 और लोगों के स्वजन को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि (सहायता राशि)देगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। जबकि 228 में अब तक 25 मृतकों के स्वजन, जिन्होंने अभिलेख दे दिया है, उसके सत्यापन के बाद खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। सहायता राशि के लिए पूर्व और 100 अतिरिक्त लोगों के स्वजन को 10 दिसंबर तक अभिलेख तहसील में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर प्रस्तुत कर देना होगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियाें के स्वजन को राज्य आपदा मोचक निधि से 50-50 हजार रुपये दिए जाने हैं। शासन ने 100 और ऐसे लोगों के स्वजन को सहायता राशि देने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के आश्रित को दो पासपाेर्ट साइज फोटा, आरटीपीसीआर, एंटीजेन, सीटी स्कैन की छाया प्रति(जिसमेें कोविड-19 प्रमाणित हुआ) की छाया प्रति, मृत्य प्रमाण की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, आश्रित (किसी एक व्यक्ति का) के बैंक पासबुक की छाया प्रति अावेदन की साथ जमा करनी होगी। संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल से तहसील में स्थापित कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल से संपर्क कर आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-9454417172 कोविड-दैवीय आपदा कमांड कंट्रोल रूम एवं संबंधित तहसील के तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment