.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निशुल्क मेडिकल कैम्प में भारी संख्या में लाभान्वित हुए ग्रामीण



अतरौलिया के देहुला शोभा ग्राम में डॉ मनीष त्रिपाठी ने मरीजों का उपचार किया

भाजपा सदस्यता अभियान के लिए 21 ई- रिक्शों को रवाना किया गया

आज़मगढ़: अतरौलिया में आयोजित नि:शुल्क मेडिकल कैंप में भारी संख्या में ग्रामीण पंहुचे जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने उनका इलाज कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित किया। क्षेत्र के देहुला शोभा ग्राम सभा में इस नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन कुणाल फाउंडेशन द्वारा कराया गया जहाँ गरीब तथा हड्डी रोग से परेशान सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज कर मुफ्त दवाइयां बांटी गई । डॉ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हम नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन लगातार कर रहे हैं जिसमें सैकड़ों लोग अपना इलाज करा कर लाभान्वित होते हैं तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाती है । उन्होंने बताया कि गांव में हल्के फुल्के जोड़ों के दर्द को लोग दरकिनार करते हुए अपने दैनिक कार्य करते रहते हैं जो बाद में एक बड़ी बीमारी बन जाती है। जिसका इलाज करा पाना या तो मुश्किल होता या पैसे के अभाव में गरीब इलाज नहीं करा पाते। ऐसे लोगों का मेरे द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है जिससे लोग काफी खुश हैं, उनका आशीर्वाद भी मिल रहा है। कुणाल फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि मेरे द्वारा इस तरह का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया गया है जो गरीब लोग हैं वह अस्पतालों में नहीं जाना चाहते उनके लिए ग्रामीण स्तर पर ही कैंप द्वारा उनका समुचित फ्री इलाज व मुफ्त दवाइयां दी जा रही है। डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा यहाँ सौ से अधिक लोगों का मुफ़्त इलाज किया गया । इसी क्रम में भाजपा की सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई । सदस्यता अभियान के क्रम में देहुला शोभा ग्राम सभा से 21 ई रिक्शा को डॉ मनीष त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर अतरौलिया विधानसभा के लिए रवाना किया, जो गांव गांव गली मोहल्ले में जाकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कराते हुए सदस्यता ग्रहण कराके उनका फार्म भरा जाएगा ।प्रत्येक ई रिक्शा पर एक भारतीय जनता पार्टी का व्यक्ति सवार रहेगा जो मिस्ड कॉल द्वारा गांव गांव में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment