.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब हम अपने असली घर में आ गए हैं, धन्यवाद भाजपा- बंदना सिंह




भगवाधारी हुईं सगड़ी विधायक का गृह जनपद में हुआ जोरदार स्वागत

भाजपा में आकर परिवार समेत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं- संतोष सिंह 'टीपू'

आजमगढ़ : भगवाधारी हुईं विधायक बंदना सिंह ने मंच से जब जय भारत, जय श्रीराम के नारा लगाया तो नेहरू हाल में उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह उफान पर जा पहुंचा। बंदना ने कहा कि आ गई हूं, भाजपा ही मेरा असली घर है। पहले महराज जी (मुख्यमंत्री) फिर सरकार एवं संगठन के लोगों का इतना स्नेह मिला कि शायद जन्म से अब तक नहीं मिला था। पूर्व में हाथी पर सवार रहीं बंदना सिंह भाजपा ज्वाइन करने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचीं, तो उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। बंदना सिंह ने कहा कि बसपा में निष्क्रियता मुझे साल रही थी। भाजपा में आई तो मुझे चंद दिनों में खूब आशीर्वाद और स्नेह मिला। यहां बड़े भाइयों ने कहा कि मैं अपने परिवार में अब लौटी हूं। इस दौरान कार्यकर्ताओं से अविश्वसनीय सम्मान पाकर वह भावुक भी हाे गईं। उन्होंने कहा कि मुझे मुश्किल वक्त में मुझे जिस तरह मेरे परिवार ने संभाला वह एक मिसाल है। दरअसल, उनके पति पूर्व विधायक सर्वेश सिंह टीपू की वर्ष 2013 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ा तो विधायक बन गईं। हालांकि, उनके श्वसुर रामप्यारे सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री व एमएलसी रहे, तो उनके पति विधायक रहे थे। इस अवसर पर बंदना सिंह के प्रतिनिधि और उनके देवर संतोष सिंह टीपू ने कहा की पूर्व के शासन काल में अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देते थे, आज अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए है, अब भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि सगड़ी विधायक के आने जनपद में पार्टी को मजबूती मिलेगी। अखिलेश मिश्र गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, घनश्याम पटेल, राजेश सिंह, पवन सिंह, विभा बरनवाल इत्यादि उपस्थित थे। इससे पूर्व किशुनदासपुर व सेहदा में उनका स्वागत किया गया। विधायक भी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान रवि सिंह, अजीत सिंह, प्रवीण सिंह, राणा सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, वीके सिंह, विवेक अग्रवाल, प्रीतम, विनीत रिशु समेत सैकड़ों लोग उनके साथ थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment