.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोहरे के चलते सप्ताह में चार दिन रद्द रहेगी कैफियात एक्सप्रेस



28 फरवरी तक कैफियात एक्सप्रेस की चाल हुई प्रभावित, जाने कब नही मिलेगी ट्रेन

सप्ताह में दो दिन अप व दो दिन डाउन ट्रेन हुईं निरस्त

आजमगढ़ : कोहरा शुरू होते ही रेलवे विभाग ने दो दिसंबर से 28 फरवरी तक कैफियात एक्सप्रेस को निरस्त कर दी है। कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिसंबर से सप्ताह में दो दिन जाने वाली व दो दिन आने वाली को निरस्त किया गया है। इसमें दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली प्रत्येक बुधवार-शनिवार व आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गुरुवार व रविवार को निरस्त रहेगी। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे विभाग को प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। उधर, छपरा से चलकर फरुखाबाद को जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी दो दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। कैफियात के निरस्त रहने की तिथि
दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व शनिवार यानि 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 दिसंबर को निरस्त की गई है। वहीं 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी तथा 02, 05, 09, 12, 15, 19, 22 व 26 फरवरी को दिल्ली से निरस्त रहेगी। इसी तरह 12225 आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार व रविवार यानि 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 जनवरी तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 को आजमगढ़ से निरस्त की गई है। अशोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने बताया की कोहरे को देखते हुए कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में चार दिन निरस्त की गई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रेलवे विभाग को भी प्रतिदिन लगभग छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment