.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तैयारियां पूरी,देश के लिए जंग लड़ने वाले वीरों के परिजनों का होगा सम्मान


16 दिसम्बर को जजी मैदान में अमृत महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

आजादी के ज्ञात-अज्ञात नायकों के इतिहास से परिचित होंगे जिले के लोग- अम्बेश जी, जिला प्रचारक

आजमगढ़ : आजादी के अमृत महाेत्सव की तैयारियां जजी कचहरी के मैदान में बुधवार को पूरी कर ली गईं। गुरुवार को मुंबई से आए बैंड की धुन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और उसके बाद 1971 की जंग में शामिल रहे वीरों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा।अतिथियों के लिए वृहद मंच का निर्माण कार्य पूरा हो गया, जबकि अन्य लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कर दी गई।व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रचारक अंबेश जी, विभाग प्रचारक सुशील जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा. पीयूष सिंह यादव, विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के प्रदेश मंत्री अवध नारायण मिश्र ने मीडिया कर्मियों से वार्ता कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिला प्रचारक ने कहा कि यह गोरखपुर क्षेत्र का बड़ा कार्यक्रम है। इसमें सभी की सहभागिता होगी। कई अतिथियों को बाहर से भी आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम किसी एक संगठन, व्यक्ति का नहीं, बल्कि सबका है। कारण कि आजादी सबको मिली है। एक लाख लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कम से कम 70 हजार लोग तो पहुंचेंगे ही। विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के प्रदेश मंत्री अवध नारायण मिश्र ने कहा कि आजादी के इतिहास से परिचित कराना ही अमृत महाेत्सव का मकसद है। जिले के 15 ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनका नाम कहीं दर्ज नहीं है। बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास संकलन समिति बनी है, जो ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिनका नाम इतिहास में दर्ज नहीं हो सका। कार्यक्रम का मकसद है कि अपने देश के युवाओं को इतिहास के पन्नों के प्रति जागरूक किया जाए। जो इतिहास के पन्नों से गायब हो चुके हैं उनके बारे में जानकारी दी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment