.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डिप्टी सीएम का कार्यक्रम, यहां रहेगा मार्ग परिवर्तन...


वाराणसी,जौनपुर से आ रहे भारी वाहन मुहम्मदपुर मोड़ से डायवर्ट होंगे

गोरखपुर व आजमगढ़ से वाराणसी व जौनपुर जाने वाले वाहन पुराने रास्ते से जाएंगे

आजमगढ़ : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद आगमन पर शुक्रवार को भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। वाराणसी और जौनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुहम्मदपुर मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। उधर से आने वाले वाहनों को फरिहां, निजामाबाद, तहबरपुर, मंदुरी, कंधरापुर, भंवरनाथ चौराहा होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा। जबकि गोरखपुर और आजमगढ़ से वाराणसी व जौनपुर जाने वाले वाहन पुराने रास्ते से जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल की ओर मुबारकपुर क्षेत्र व उसके आस-पास से पहुंचने वाले वाहन हाइडिल चौराहा से छतवारा, ऊंजीगोदाम तिराहा होते हुए जाएंगे। सदर विधानसभा से जाने वाले वाहन बेलइसा पुल से सेमराहा अंडरपास से बांए मुड़कर हाईवे होते हुए जलालपुर से कार्यक्रम स्थल जाएंगे।रानी की सराय व आस-पास के क्षेत्रों से जाने वाले वाहन सेमराहा अंडरपास से दांए मुड़कर हाईवे होते हुए जलालपुर से कार्यक्रम स्थल को जाएंगे।वाराणसी-जौनपुर मार्ग से कार्यक्रम में आने वाले वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से कोटिला से हाईवे होते हुए जलालपुर अंडरपास से दाहिने मुड़कर कार्यक्रम स्थल को जाएंगे। एएसपी सुधीर जायसवाल ने बताया कि वाराणसी और जौनपुर मार्ग पर एक ही तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है। इससे फायदा यह होगा कि एक तरफ से ही वाहन जाएंगे, तो कहीं जाम की समस्या नहीं आएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment