.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 454.88 करोड़ की सड़कों का तोहफा देंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य


10 दिसम्बर को पूर्वांचल डिग्री कालेज में जनसभा कर परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

आजमगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने विकास का पिटारा खोल दिया है। छह दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी। अब डिप्टी सीएम व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से भी तोहफा देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारी कर ली है। डिप्टी सीएम शुक्रवार को विकास खंड रानी की सराय के पूर्वांचल डिग्री कालेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग की 454,88.54 लाख रुपये की 242 सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में विभाग व जिला प्रशासन जुट गया था। लोक निर्माण विभाग की तरफ से तैयार सूची में कुल 373.81 किमी लंबी सड़क के लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। इसमें 128.04 किमी लंबाई में 24298.78 लाख रुपये की 60 सड़कों का लोकार्पण और 182 किमी लंबाई में 21189.87 लाख रुपये की 182 सड़कों का शिलान्यास शामिल है। विभाग की तरफ से परियोनाओं को शिलापट्ट तैयार कर लिया गया है। डिप्टी सीएम शुक्रवार को दिन में 1.05 बजे अल्लीपुर जखनिया गाजीपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 1.25 बजे कार्यक्रम स्थल पूर्वांचल डिग्री कालेज रानी की सराय हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1.35 बजे कार्यक्रम स्थल पूर्वांचल डिग्री कालेज परिसर पहुंचेंगे। लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम और सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। 2.45 बजे प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। तीन बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment