.

.

.

.
.

आज़मगढ़: धूमधाम से मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव का विशेष कार्यक्रम

देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को किया रोमांचित




पूर्व सैनिकों, सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित, स्कूली बच्चों की रही खासी प्रतिभागिता

आजमगढ़ : देश को आजाद हुए 75वें वर्ष और 1971 कि जंग में विजय के 50 वर्ष होने के अवसर पर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव का विशेष कार्यक्रम शहर के जैजी मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस दौरान एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल समेत 15 पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुंबई से आए विशेष म्यूजिकल ग्रुप के अलावा स्कूली बच्चों ने एक से एक देशभक्ति संबंधित प्रस्तुतियां कर लोगों में जोश भर दिया। 11 मिनट के विशेष रामलीला मंचन ने भी दर्शकों को रोमांचित किया। खास बात थी कि कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे और भारी संख्या में स्कूली बच्चे रहे, जिनमें काफी जोश दिखाई दिया। कलाकारों, गायकों को तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया गया, आयोजन के दौरान लगातार देश भक्ति से संबंधित नारे गुंजायमान होते रहे। कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की उपकुलपति निर्मला एस मौर्य, अयोध्या से आए महंत राज कुमार दास(अधिकारी जी) , रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष जी ने दीप प्रज्वलन किया व भारत माता के चित्र पर पुष्प वर्षा की। वही अतिथियों के साथ ही 15 रिटायर्ड सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने स्वाधीनता दिवस के महत्व और आज के परिवेश में उसकी जरूरत के बारे में प्रकाश डाला। आज भी जिस प्रकार से देश की अलग-अलग सीमाओं पर वीर सैनिक दुश्मनों से अलग अलग तरीके से मोर्चा ले रहे हैं उसका उल्लेख किया और यह भी बताया कि उनकी वीरता के चलते ही हम आज सुरक्षित अपने घर में बैठे हैं। वही ऐसे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया जिनका उल्लेख इतिहास के पन्नों में नहीं दर्ज है, कहा गया कि आज भी लोगों के जेहन में उनकी यादें हैं। अमृत महोत्सव कार्यक्रम 19 नवंबर से 1 माह के लिए शुरू हुआ था जो अब समापन के दौर में है। कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के डीएम राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए थे और जनपद के अलग-अलग स्थानों की फोर्स लगाई गई थी। व्यापक पैमाने पर रूट डायवर्जन भी किया गया था। अतिथियों के उद्बोधन के समय जनसमूह अनवरत तालियों की वर्षा से उनको सम्मानित करता रहा सभी लोग अभिभूत थे। कार्यक्रम का संचालन सह जिला संचालक गौरव अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह सुरेश जी प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश जी विभाग कार्यवाह श्री गोविंद प्रसाद जी तथा जिला कार्यवाह पंकज त्रिपाठी जी उपस्थित रहे । साथ ही विभाग संचालक सहविभाग संचालक जिला संघचालक की गरिमा मय उपस्थिति रही।
श्री अम्बेश जी जिला प्रचारक आर्यमगढ़ की योजकता, श्री सुशील जी विभाग प्रचारक का मार्गदर्शन तथा डॉ पीयूष सिंह जी की योजना रचना प्रासंगिक रही। अंत में वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment