.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अपहरण में केस में फंसे व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश


डीएम कार्यालय के सामने मौजूद पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लिया

अपने ऊपर लगे मुकदमें को फर्जी बता सीबीआई जांच की मांग की थी

आजमगढ़ : अपहरण के मुकदमे में फंसा एक व्यक्ति ने पहले मामले की सीबीआइ जांच की मांग की और जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश कर डाली। संयोगवश वहां तैनात पुलिस वालों की नजर पड़ी तो उसे फौरन हिरासत में ले लिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम लपसीपुर निवासी सुरेश राम का कहना था कि एक व्यक्ति ने गुटबंदी करके अपहरण के मामले में गलत तरीके से थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमें में जेल भी हो आया। भाई भी जेल जा चुके हैं।हम दोनों अब जमानत पर रिहा हैं। जमानत पर छूटने के बाद मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय से सीबीआइ जांच की मांग की, लेकिन जांच अभी तक नहीं हुई है।मुकदमें के चलते हमारा काफी पैसा खर्च हो रहा है और परिवार काफी कर्ज में डूब गया है। इसके चलते पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। ऐसे में मामले की जांच सीबीआइ से कराना जरूरी है, ताकि हम दोनों भाइयों को न्याय मिल सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment