.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले में एक भी यूनिट रक्त की कमी नही होने देंगे- अमित लता सिंह


माय होम इंडिया आज़मगढ़ जिला इकाई का महा रक्तदान शिविर 30 दिसम्बर को

आजमगढ़: आगामी दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कड़ी में रक्तकोष में अत्याधिक इजाफा करने के उद्देश्य हेतु भारत के वीर किआंग नंगवाह के शहादत दिवस के मौके पर 30 दिसंबर 2021 को माय होम इंडिया आजमगढ़ जिला इकाई द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक व भाजपा राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर जी मौजूद रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम सहसंयोजक व भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती अमित लता सिंह ने कहाकि दो वर्षो से समूचा विश्व कोरोना महारी से जूझ रहा है, हमारा राष्ट्र भी अछूता नहीं रहा। इस महामारी के मद्देनजर देश में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता सामने आई है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि आजमगढ़ में रक्त कोष की कमी नहीं हो सकें। ऐसे आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक आजमगढ़ के नागरिकों की है। ताकि आने वाले समय में आजमगढ़ में एक यूनिट रक्त की भी कमी न हो सकें। कार्यक्रम संयोजक विश्वजीत सिंह पालीवाल ने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान को महादान कहा गया है। इसके लिए संस्था लगातार कार्यक्रम आयोजित कराती चली आई है। आगामी समय में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के क्रम में यह महा रक्तदान शिविर अपनी सार्थकता को पूरा करेगा। शिविर में सैकड़ों रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने आमजनता से अपील किया कि उक्त रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य को सफल बनावें ताकि मानवीयता को संजोने की इस मुहिम को धार मिल सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण मंडल में भाजपा नेता अखिलेश कुमार मिश्र, सत्येन्द्र राय, डा पीयूष सिंह, गौरव अग्रवाल, विपिन सिंह ब्लाक प्रमुख, विक्रांत सिंह रीशू, पीयूष पल्लव उपाध्याय, अरूण कुमार सिंह अन्नू, केशव पांडेय, केपी आदि की अहम भूमिका होगी।।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment