.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले के 35 खिलाड़ी करेंगे राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग


पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ट्रायल आयोजित कर टीम का चयन किया

आजमगढ़: टाइनी टाटस स्कूल में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ के द्वारा जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें दिनाँक:- 10 से 12 दिसंबर , 2021 को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए टीम का चयन किया गया। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चयनकर्ता ज्ञानेंद्र चौहान , शिवम तिवारी के द्वारा काव्या मिश्रा, शुभांगी मिश्रा, अर्चिशा त्रिपाठी, अनिशा गोंड़, पूजा यादव, अंजलीका यादव , अर्पिता राय, पूजा यादव, उज्ज्वल शुक्ला, आर्यवीर सिंह ,अनुराग कुमार, शत्रुंजय तिवारी,सात्विक यादव, अर्चित पांडेय, कुलदीप निषाद, सूरज यादव ,अभिषेक यादव , गुलशन राजभर, शुभम यादव, विजय राय , आनंद सिंह,फरहान खान, गौतम गोंड़ सहित 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में आजमगढ़ का झंडा बुलंद करेंगे। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानंद राय,ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ आजमगढ़ के अध्यक्ष ऋषिकान्त राय, उपाध्यक्ष नितिन गौड़, पारितोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, प्रशिक्षक दिनेश चौहान, अभिषेक यादव, शुभम तिवारी,शुभम पाण्डेय, विनय प्रजापति ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर राज्यस्तरीय पर अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment