.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लगाया निशुल्क कैम्प


मुबारकपुर के फिरोजाबाद में ऑल इन वन न्यू जेनेरेशन फाउण्डेशन ने लगाया शिविर

ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना लक्ष्य- आदर्श सिंह, मुख्य प्रबंधक

आजमगढ़: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने को लेकर रविवार को मुबारकपुर क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव में ऑल इन वन न्यू जेनेरेशन फाउण्डेशन (एआईओएनजी) की तरफ से निःशुल्क कैम्प लगाया गया। कैम्प में कुल 90 लोगां ने अलग अलग सरकारी योजनाओं के लिए 235 आवेदन किए गए। कैम्प प्रातः 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। इस मौके पर फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक आदर्श सिंह ने कहाकि निःशुल्क कैम्प लगाने का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों मिलें और उन्हे उनका हक मिल सकें। उपस्थित जनों को सरकारी योजनाओं में पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, राशन कार्ड आदि में लगने वाले दस्तावेज के बारे में भी बताया गया। फाउण्डेशन आगे भी निःशुल्क कैम्प गांव गांव जाकर लगायेगी। आलोक कुमार सिंह, शिवगोविन्द सिंह के सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान शबीना, आशिया खातून, नूरशबा बानो, तनवीर अशरफ, बेचनी, जब्बर, हलीम, इद्रीश, वसीम, आफरीन बानो, अमरजीत सिंह, नरसिंह, उम्मे सलमा, सुमैया खातून सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment