आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित मुड़ियार मोड़ पर रविवार को सुबह 11 बजे होमगार्ड के डंडे से ठेले वाले का सिर फूट गया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने होमगार्ड की पिटाई शुरू कर दी। इससे कस्बा में भगदड़ मच गई। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र पांडेय ने स्थिति संभाली और घायल ठेले वाले को इलाज के लिए भेजा। कस्बे के मुड़ियार मोड़ पर मनीष उर्फ मन्नी (20) पुत्र विनोद सोनकर ने मुड़ियार मोड़ पर फल का ठेला लगाया था। उसी समय होमगार्ड श्रीकांत पांडेय वहां पंहुचा और रास्ता अवरुद्ध होने की बात करते हुए मनीष से ठेला पीछे खड़ा करने की बात कही। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसी दौरान होमगार्ड ने डंडा चला दिया, जिससे मनीष के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा। खून बहते देख आक्रोशित लोगों ने होमगार्ड की पिटाई शुरू कर दी। इससे कस्बे में भगदड़ मच गई। कोतवाल ने बताया कि मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि होमगार्ड का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराकर थाने पर बैठाया गया है। बताया कि घायल दोनों है, सर्व प्रथम उपचार कराना है। शेष कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment