रूट डायवर्जन 13 नवम्बर को सुबह 06 बजे से रात 08 बजे तक सक्रिय रहेगा
आजमगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात संचालन हेतु भारी वाहनों का रूट डायवर्जन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक किया जाएगा। गाजीपुर से चक्रपानपुर होकर आजमगढ़ आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से बाएं कलीजपुर, रानी की सराय होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा। तरवां से आने वाले भारी वाहनों को चक्रपानपुर चौराहे से कादीपुर होते हुए चिरैयाकोट भेजा जाएगा। जहानागंज होते हुए गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रामपुर से सठियांव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। मेंहनगर की तरफ से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगें। बेलइसा चौराहा से इटौरा की तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेंहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाली भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर से फरिहा, निजामाबाद होते जाएंगे। गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुए भेजा जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment