.

आज़मगढ़: हार्वेस्टर संचालक की गोली मारकर हत्या,पुलिस मान रही संदिग्ध 


गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

आज़मगढ़: हार्वेस्टर संचालक को मेंहनगर में बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाए जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। वारदात की ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मेंहनगर पुलिस गोली कांड की भनक लगते ही मौके पर पहुंच गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी मनोज राय किसान है। वह हार्वेस्टर चलाने का भी काम करते थे। उनका हार्वेस्टर मेंहनगर थाना क्षेत्र के लौदह गामा गांव में गया हुआ था। बीते साल ही उन्होंने नया फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टर खरीदे थे। इन दिनों धान की फसल पकने के कारण हार्वेस्टर की ज्यादा डिमांड थी। ऐसे में वह रात में अपने कर्मचारियों से मिलने इमादपुर सिवान में गए थे। वहां से लौटने के दौरान ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर भागे लेकिन हमलावरों का पता नहीं चल पाया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उनकी सांसें कमजोर पड़ गई। मेंहनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली नहीं मारी गई है। मुझे जो जानकारी मिली है, उस मुताबिक कंबाइन पीछे करने के दौरान घटना हुई है। मैं अभी मौके पर नहीं पहुंच पाया हूं। रास्ता भटक जाने से पहुंचने में देर हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment