.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्टे आर्डर के बाद भी निर्माण, नाराज अधिवक्ताओं ने किया चक्काजाम


दीदारगंज के करुइ गांव में अधिवक्ता की भूमि के विवाद का था मामला

अधिवक्ताओं ने गिरजाघर चौराहा किया जाम, शहर कोतवाल के प्रयास पर समाप्त हुआ

आजमगढ़: न्यायालय के स्टे आर्डर के बावजूद विवादित जमीन पर निर्माण कराए जाने से नाराज दीवानी कचहरी के वकील शुक्रवार को सड़क पर उतर गए और लगभग आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर चक्काजाम किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने तथा संचालन संघ के मंत्री देवनारायण शुक्ला ने किया। बैठक में दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव निवासी अनिल कुमार राय एडवोकेट के प्रकरण पर चर्चा हुई। विवादित भूमि पर स्टे आर्डर के बावजूद पुलिस की शह पर विपक्षी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी दीदारगंज की कड़ी निंदा की। नाराज वकीलों ने इस घटना के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। चक्काजाम करने का फैसला किया तथा सड़क पर उतर गए। सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली डी के श्रीवास्तव दलबल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष दीदारगंज से फोन पर बात की तथा इस सम्बंध में बार के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह से थानाध्यक्ष दीदारगंज से बातचीत करवाई। थानाध्यक्ष दीदारगंज ने बताया कि मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। इस बात को अधिवक्ता अनिल राय के परिजनों ने भी पुष्टि की। तब सभी अधिवक्ता दीवानी न्यायालय परिसर में लौट गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment