.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एलआइयू के मुख्य आरक्षी के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई

एसपी अनुराग आर्य

प्रतिबंधित संगठन सिमी के कथित सदस्य के पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने का था मामला

आजमगढ़ : प्रतिबंधित संगठन सिमी के कथित सदस्य के पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने के प्रकरण में जांच के बाद आरोप सिद्ध होन पर अभिसूचना विभाग के मुख्य आरक्षी संपूर्णानंद मिश्रा के खिलाफ एसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई की है। मुख्य आरक्षी को अब एक वर्ष तक न्यूनतम वेतन ही दिया जाएगा। रिपोर्ट लगाने का प्रकरण वर्ष 2019 में 27 जनवरी को संज्ञान में आया था। एसपी ने बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के खोदादादपुर गांव के मोहम्मद फैज पुत्र इसरार के प्रतिबंधित सिमी संगठन से जुड़ने की बात सामने आई थी। उस मामले में फैज के खिलाफ वर्ष 2001 में निजामाबाद थाने में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद उसका पासपोर्ट बना और विदेश की यात्रा भी कर आया। वह अपने पासपोर्ट का कई बार नवीनीकरण कराकर विदेश जा चुका है। उन्होंने कहाकि रिपोर्ट लगाने वालों में आरोपित के रूप में सामने आए दूसरे पुलिसकर्मी या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या फिर उनका निधन हो चुका है। ऐसे में ड्यूटी में बचे मुख्य आरक्षी संपूर्णानंद के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment