17 नवम्बर को आएंगे 16 के कार्यक्रम की अनुमति नही देना लोकतंत्र की हत्या- हवलदार यादव
आजमगढ़ सपा के रष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता व जनसमर्थन से परेशान भाजपा दिनांक 16 नवम्बर 2021 को गाजीपुर से आजमगढ़ आने के लिए अनुमति नहीं दिया जो लोकतंत्र की हत्या है। समाजवादी पार्टी उनके अन्याय, अत्याचार, संविधान व लोकतंत्र विरोधी कार्य का डटकर मुकाबला करेगी और देश व प्रदेश में बन रहे अराजकता, गुण्डागर्दी दमन के खिलाफ व कमरतोड़ मॅहगाई बेरोजगारी किसानों की समस्या को लेकर लड़ती रहेगी। सपा जिला अध्यक्ष के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनांक 17 नवम्बर 2021 को समाजवादी विजय रथ से गाजीपुर से चलकर एक्सप्रेस-वे से ही आजमगढ़ होकर लखनऊ जायेंगे। दिनांक 17 नवम्बर 2021 के दिन पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनता भाजपा के अन्याय के विरूद्ध पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की निर्माण की सोच व जमीनों के अधिग्रहण और शिलान्यास किये जाने के लिए पुष्पों से उनका स्वागत व अभिनन्दन करेगी। उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Blogger Comment
Facebook Comment