.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निशुल्क कैंप मे बच्चो व महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 


भारत विकास परिषद के कैम्प में 150 बच्चो व महिलाओं में हुआ दवा का वितरण

आजमगढ़: बाल दिवस के अवसर पर जे० पी० मेडीकेयर बिलरिया की चुंगी पर भारत विकास परिषद बैनर तले गरीब व असहाय बच्चो और महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया गया । कैंप में डॉक्टर रोहित गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ) द्वारा बच्चो और डॉक्टर ऋतु जायसवाल द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में महिलाओ व आम जन को सम्बोधित करते हुए रितेश गोयल ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है इसके तहत हम जो भी व्यक्ति समाज में असहाय व गरीबों का निस्वार्थ भावना से सेवा करता है हम उसको सम्मान देकर उसकी हौसला अफजाई सदैव करते रहेंगे। जिससे मानव समाज में भाईचारे की विचारधारा सदैव बनी रहे। डॉक्टर रोहित गुप्ता ने कहा की धरती पर भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर को माना जाता है वह शायद इसलिए ताकि वह अपनी सच्ची निष्ठा वह इमानदारी से समाज की सेवा करता है । मैं इस तरह के निशुल्क शिविर का आयोजन में प्रतिभाग करता हूं और खुद दूसरों को भी इस तरह के आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील करता हूं, मेरे लिए मानव सेवा सबसे परम सेवा है जिसके लिए मैं हमेशा प्रथम शीलवंत बना रहूंगा। डॉक्टर रोहित गुप्ता द्वारा मौसम बदलाव के कारण और ठंड में होने वाली बीमारी के बारे में और उसके बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतु जायसवाल द्वारा महिलाओं में होने वाले खून की कमी और उससे बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। कैंप में 150 बच्चो और महिलाओं को देखा गया। कैंप की शुरुआत डॉक्टर रोहित गुप्ता , डॉक्टर ऋतु जायसवाल और भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा डॉक्टर रोहित गुप्ता और डॉक्टर ऋतु को भारत माता की स्मृति चिन्ह और शॉल दे कर सम्मानित किया गया। संस्था ने इस तरह से आगे भविष्य में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया गया। कैंप को सफल बनाने में मुख्य रूप से रितेश गोयल, अशोक अग्रवाल , रमेश अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, मनीला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल का सहयोग रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment