.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीएम मोदी ने दी क्षेत्र को जीवन रेखा के रूप में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात



पीएम ने सुल्तानपुर जिले में देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया

पीएम ने 03 वर्ष पूर्व जिले के मंदुरी एयरपोर्ट पर शिलान्यास किया था

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर जिले में आयोजित समारोह में देश के सबसे लबे 341 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल की जीवन रेखा बनेगा। इसी के साथ जनपदवासियों की बहु प्रतीक्षित मुराद पूरी हाे गई। गौरीलब है कि जिले में 84 किमी तक इस एक्सप्रेस वे का दायरा है। प्रधानमंत्री ने तीन वर्ष पूर्व मंदुरी एयरपोर्ट पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था।
जिले की चार तहसीलों के 110 गांवों की 1042.56 हेक्टेयर 18 हजार किसानों और सरकारी भूमि में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है। किसानोें की भूमि का कृषि सर्किल रेट से चार गुना भुगतान किया गया है। एक्सप्रेस-वे किनारे के गांवों में विकास के नए द्वार खुलेंगे। एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सदर व लालगंज राय, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम अनिल कुमार मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकारी व आमजन थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment