.

.

.

.
.

आज़मगढ़: व्यवसायी के मकान में अचानक लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान


शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज में देर शाम हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने बुझाया

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मोहल्ले में मंगलवार की शाम एक मकान के प्रथम तल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में पांच से आठ लाख रुपये के सामान के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। शहर के मुख्य चौक पर शादी-विवाह से जुड़े सामान का कारोबार करने वाले घनश्याम पटवा व उनके पुत्र नंदू आदि उस समय दुकान पर थे, जबकि महिलाएं और बच्चे घर के भूतल पर मौजूद थे। इसी समय प्रथम तल से धुआं उठने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगीं। यह देख परिवार और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घनश्याम को सूचना दी तो वह भी घर पहुंचे। पहले तो सभी लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आधा घंटा में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को काबू में किया, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका था। घनश्याम के अनुसार सामने लगन को देखते हुए सिंधोरा, चूड़ी केस व अन्य शादी-विवाह से जुड़े सामान मंगाकर प्रथम तल पर रखे गए थे। कुछ नकदी भी घर में थी, लेकिन सब नष्ट हो गया। घटना का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment