.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अपहरण कांड में दो गिरफ्तार, पीड़ित के घर पुलिस का पहरा 


सरायमीर कस्बे में पटरी पर लौटा कारोबार, गुलजार रहा बाजार

मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी,अलर्ट पर  पुलिस

आजमगढ़: सरायमीर कस्बे में किशोरी के अपहरण के तीसरे दिन हालात सामान्य होने लगे हैं। दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद दुकानें भी खुली रहीं और रोज की तरह से चहल-पहल दिखी। उधर पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। कस्बे में कारोबार पूरी तरह से पटरी पर लौट आया और सुबह से बाजार गुलजार रहा। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश का क्रम जारी रखा था। उधर रास्ता जाम की खबर और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रही। कस्बे की स्थिति पर खुफिया विभाग भी अपने नजरें गड़ाए हुए था। खुफिया विभाग के लोग सरायमीर कस्बे के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे और आम लोगों से हालात के बारे में जानकारी लेते रहे। इस बीच एक पक्ष के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश दिखा कि आखिर अभी तक मुख्य आरोपित गिरफ्तार क्यों नहीं हो सका। मामला भले ही सामान्य रहा, लेकिन एहतियात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही। सादे वेश में भी सिपाहियों को भ्रमण करने के लिए लगाया गया था। कस्बे में सुबह अफवाह उड़ी कि एक पक्ष के लोग रास्ता जाम करने वाले हैं। उसके बाद पुलिस ने खुद को तैयार कर लिया, लेकिन किन्हीं कारणों से रास्ता जाम नहीं किया गया। लोगों की शिकायत यह रही कि आखिर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल क्यों है, जबकि उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। वह किसी भी मामले में पुलिस के हाथ आज तक नहीं आया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment