.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में शिक्षण कौशल संवर्धन हेतु कार्यशाला आयोजित हुई



प्रसिद्ध शिक्षाविद् रीति मल्होत्रा ने शिक्षकों को प्रशिक्षिण देने के साथ ही नई शिक्षा नीति की बारीकियां बताईं

आज़मगढ़: शुक्रवार को जीडी ग्लोबल स्कूल में शिक्षकों के शिक्षण कौशल संवर्धन हेतु एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी,उपप्रधानाचार्या श्री मती मधु पाठक एवं कार्यशाला की प्रशिक्षिका,प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्रीमती रीति मल्होत्रा के साथ किया। कार्यशाला में उन्होंने समय प्रबंधन, रुचिकर शिक्षण- कौशल, शिक्षण तकनीकियो, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, पाठ्यसहगामी क्रियाएं आदि पर विभिन्न नए-नए तरीकों को साझा किया | उन्होंने अध्यापकों को बच्चों की रुचि जागृत करने हेतु नई नई गतिविधियों से परिचित भी कराया। रूचिपूर्ण कक्षा शिक्षण पर बल देते हुए अध्यापकों के मध्य विभिन्न गतिविधियों को भी आयोजित कराया गया। नई शिक्षा नीति से अध्यापकों को परिचित कराते हुए एन ई पी की बारीकियों को भी साझा किया और उसके महत्व पर चर्चा की। उन्होंने अधिगम के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने प्रशिक्षिका श्रीमती रीति मल्होत्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और प्रेरणादायी कार्यशाला के महत्व को बताते हुए कहा कि अध्यापकों को अपने ज्ञान शिक्षण शिक्षण के कौशल और समर्थन करना चाहिए हम ना केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के कौशल को विकसित करने के लिए भी संकल्पित है । उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक तेजस्वी दूबे ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment