.

.

.

.
.

आज़मगढ़: न्याय पालिका में महिलाओं के लिए सुविधा का प्रयास अच्छी शुरूआत- जिला जज



जिला जज दिनेश चन्द्र ने शिवधनी सिंह स्मृति महिला अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण किया

आजमगढ़: न्याय पालिका में महिलाओं के लिए सुविधा का प्रयास अच्छी शुरूआत है। महिलाओं को बुनियादी सुविधाओं को लाभ उठाकर न्याय क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द्र ने दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ भवन में शिवधनी सिंह स्मृति महिला अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण करते हुए कहा। उन्होने कहाकि दीवानी बार को अपनी सुविधा को बढ़ाकर नये अधिवक्ताओं खासकर महिलाओं को बेयर एक्ट प्रोत्साहन स्वरूप देना चाहिए। जिसे वह अपने ज्ञान को बढ़ाकर अच्छा वकील मुन्सिफ या सरकारी वकील बनकर बार व समाज की सेवा कर सकें। उन्होने कहाकि महिला अधिवक्ता हमारे नये न्यायाधीशों खासकर महिला न्यायिक अधिकारियों से प्रतियोगी परीक्षाओं में विधि विषय पर जानकारी ले सकती है। इसके लिए मैं न्यायिक अधिकारियों को भी प्रेरित करूंगा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महिला अधिवक्ताओं को ज्ञान प्रदान करें। दीवानी न्यायालय के इस कक्ष को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. शिवधनी सिंह के पुत्र पूर्व अपर महाधिवक्ता कुंवर सिद्धार्थ व एडवोकेट अजय सिंह ने जिस तरह से इस हाल का महिलाओं के स्टडी व विश्राम कक्ष के रूप में निर्माण कराया है वह एक अनूठी पहल व अनुकरणीय सोच है। इसके लिए दीवानी अभिभाषक संघ का प्रयास भी सराहनीय है। जनपद न्यायाधीश ने कहाकि वह स्वयं बेंच के सहयोगियों से सहायता लेकर इस महिला कक्ष को वातानुकूलित बनायेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक लालता प्रसाद ने कहाकि आजमगढ़ के अभिभाषक संघ ने महिला अधिवक्ताओं के लिए जिस तरह का यह सभागार सुसज्जित कर महिला अधिवक्ताओं को प्रदान किया है यह एक अनुकरणीय पहल है। उन्होने कहाकि पारिवारिक न्यायालय में जिस सहजता से महिला वादकारियों का पक्ष रखती है वह सराहनीय है। विशेष न्यायाधीश पास्को रवीश अत्री ने कहाकि आजमगढ़ में महिला अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जो अलग से व्यवस्था प्रदान की जा रही है। इसका अनुकरण अन्य जनपदों में भी होना चाहिए। दीवानी बार के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने कहाकि इस महिला कक्ष को बनाने का प्रयास कुंवर सिद्धार्थ व अजय सिंह के साथ आनन्द सिंह बधाई के पात्र है। संचालन बार के मंत्री देव नारायण शुक्ल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुंवर अजय सिंह ने किया। लोकार्पण के पूर्व जिला जज दिनेश चन्द्र द्वारा वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष रवि नरायन राय, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल रामकृष्ण मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, सहायक शासकीय अधिवक्ता सत्यानन्द राय, बृजेश नन्दन पांडेय, श्रीमती ऊषा यादव, विभा सिंह, रमता सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment