.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जाड़े की रात में भी अखिलेश यादव की रथयात्रा के स्वागत में डंटे रहे सपाई


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सपा मुखिया का बढ़ता गया विजय रथ

अखिलेश व ओमप्रकाश राजभर के स्वागत को जुटे रहे कार्यकर्ता

आजमगढ़ : सपा मुखिया ने अपना विजय रथ लेकर आने में भले ही काफी देरी कर दी हो, लेकिन उनके कार्यकर्ता डंटे रहे। कहीं कोई सभा और रैली भी नहीं होनी थी, फिर भी उत्साह की गर्मी बनी रही। गाजीपुर में सभा के बाद दोपहर दो बजे आजमगढ़ की ओर रुख किए तो मऊ में कुछ देर के लिए यात्रा रुक गई। फिर आगे बढ़े तो शाम सात बजे सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर के साथ जिले की सीमा में प्रवेश हुआ। केरमा में स्वागत को खड़े कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन के बाद पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव और जिलाध्यक्ष हवलदार यादव को रथ में बैठाकर आगे बढ़ गए। तहबहपुर पहुंचे तो वहां से पूर्व विधायक आदिल शेख को साथ में ले लिया।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सपा मुखिया का कारवां बढ़ता गया। विजय रथयात्रा शाम सात बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुबारकपुर विधानसभा के केरमा गांव पर पहुंचा, तो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुबारकपुर विधानसभा की सीमा में प्रवेश करते ही सपा जिलाध्यक्ष हवलदार, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली आदि ने रिसीव किया। असोना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव, श्यामनरायन यादव ने तो बनवारी मोड़ पर जिलापंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव व पूर्व जिला पंचायत श्यामदेव चौहान ने स्वागत किया। फखरुद्दीनपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश, जनवादी पार्टी के लल्लन चौहान व मसीहुद्दीन उर्फ गुड्डू मिर्जा तथा सुहेलदेव पार्टी के शशि प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना व अब्दुल्ला शेख आदि ने स्वागत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment