.

.

.

.
.

आजमगढ़:फसल को नुकसान पहुंचाने के विवाद में छात्रा की चाकू मारकर हत्या


पवई थाना क्षेत्र के गोखवल गांव में हुई घटना,पुलिस कार्यवाही में जुटी

आज़मगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र के गोखवल गांव में बुधवार की सुबह 7 बजे 21 वर्षीय एक छात्रा की पट्टीदारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पवई थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीन पुर निवासी साधना बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल गोखवल गांव में रहती थी। बताया जाता है कि साधना के नाना कमला प्रसाद के चचेरे भाई के परिवार से आए दिन फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद होता रहता है। बुधवार की सुबह भी मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में विवाद शुरू हो गया। साधना ने पड़ोस में रहने वाले पट्टीदारों पर आरोप लगाया कि यह फसल उन्होंने ही खराब की है। इस बीच पड़ोसी के दो लड़कों ने तैश में आकर साधना को चाकू मार दिया। खून से लथपथ साधना मौके पर ही गिर पड़ी। जब तक परिजन उसे पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते उसकी सांसें थम गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment