.

.

.

.
.

आज़मगढ़: होमगार्ड की पिटाई मामले में दो भाइ व पिता गिरफ्तार


वायरल हुए वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान,09 नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

फूलपुर कस्बे के मुड़ियार मोड़ पर रविवार को ठेला हटाने पर हुई थी मारपीट

आजमगढ़: फूलपुर कस्बे के मुड़ियार मोड़ पर रविवार को दिन में ठेला हटाने के विवाद को लेकर फल विक्रेता और होमगार्ड के बीच मारपीट की हकीकत वीडियो वायरल होने के साथ सामने आ गई है। वायरल वीडियो में दर्जनों लोग होमगार्ड पर लाठी-डंडे से हमलावर हैं और उन्हें छुड़ाने में पीआरडी के जवान असमर्थ दिख रहे हैं। होमगार्ड बार-बार हमले से बचने के लिए भाग रहा है और भीड़ दौड़ाकर खींच रही है। इस वीडियो का संज्ञान खुद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लिया, तो फूलपुर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। घटना को खाकी के सम्मान से जोड़ते हुए होमगार्ड की तहरीर पर नौ नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लगातार दबिश दे रही है। सोमवार की सुबह तक दो भाइयों और उनके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाकप में डाल दिया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे होमगार्ड श्रीकांत पांडेय निवासी गुमकोठी, थाना अहरौला की ड्यूटी पीआरडी जवान रामचरन के साथ लगी थी। श्रीकांत मुड़ियारी मोड़ पर सड़क जाम कर रहे ठेले, टेंपो व अन्य वाहनों को हटवा रहे थे। सड़क पर मन्नी सोनकर निवासी फूलपुर देहात अपने ठेले को आधा सड़क व आधा खड़ंजे पर लगाकर फल बेच रहा था। जब श्रीकांत ने ठेला हटाने के लिए कहा, तो वह अपशब्दों के साथ लाठी-डंडे से मारने लगा। हमले में उसकी मां और पिता समेत कई लोग शामिल हो गए।सब मिलकर होमगार्ड को मारने-पीटने व धमकी देने लगे। पीआरडी रामचरन को भी इन लोगों ने मारा-पीटा और अपशब्दों का प्रयोग किया। हमले में श्रीकांत व रामचरन को चोटें आईं और वर्दी फट गई। श्रीकांत की तहरीर पर नौ नामजद व पांच-छह अज्ञात पंजीकृत किया गया है। अब तक मनीष उर्फ मन्नी सोनकर, उसके भाई सनी तथा पिता विनोद को गिरफ्तार कर लाकप में डाला जा चुका है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment