.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अवैध गतिविधियों के खिलाफ दें गोपनीय सूचनाएं, होगी कार्रवाई- अनुराग आर्य


एसपी ने आमजन और अपने मातहतों से सूचना प्राप्त करने को जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आजमगढ़: जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधियों व अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस की तरफ से एक नंबर जारी किया है। इस गोपनीय नंबर पर कोई भी व्यक्ति एसएमएस व व्हाट्सएप्प से पुलिस को सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इतना ही नही एसपी ने अपने मातहत पुलिस कर्मियों के लिए भी एक अलग नंबर जारी कर विभागीय पारदर्शिता पर जोर दिया है। एसपी अनुराग आर्य ने मोबाइल नंबर 8354960010 नंबर को जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध शस्त्र, असलहा, कारतूस, अवैध शराब, मादक पदार्थ जैसे चरस, गांजा, स्मैक की बिक्री करने वाले, पशु तस्करी, गो तस्करी, गोकशी करने वाले, जुआ व सट्टा खेलने व खिलाने वाले, अपराधी व माफियाओं के बारे में और पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार, धन की मांग करने के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8354960010 पर एसएमएस व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। उनकी सूचना के साथ ही उनका नाम व पता भी गोपनीय रखा जाएगा। वहीं एसपी ने 8933077075 नंबर जारी कर अपने मातहत पुलिस कर्मियों की राह भी आसान कर दी है। कोई भी पुलिस कर्मी अपनी किसी समस्या के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment