.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अलग मामलों में दो मजदूरों की संदिग्ध हाल में मौत,जताई गई अवैध शराब की आशंका


अहरौला व पवई में एक - एक मजदूर की अचानक तबियत खराब होने से मौत हुई

पुलिस ने जांच शुरू की , पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है

आजमगढ़ : जिले के अहरौला और पवई थाना क्षेत्रों में संदिग्ध हाल में एक - एक मजदूरों की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। दोनो जगह ग्रामीण व परिजन घटना का कारण अवैध शराब का सेवन बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है , पर उसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव की राजभर बस्ती में शराब पीने के कुछ देर बाद एक भट्ठा मजदूर की कुछ घंटो बाद हालत बिगड़ी और आखिर में उसकी जान चली गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया । छोटेलाल राजभर ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी शोभावती के अनुसार सोमवार की रात पड़ोस से शराब की शीशी खरीदकर घर आए और रात में उसी शराब को पीकर सो गए। मंगलवार की भोर में चार बजे उल्टी शुरू हुई और हाथ पैर ऐंठने लगा। हालत खराब होते देख स्वजन माहुल और सरायमीर आदि स्थानों के निजी अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचे, लेकिन कोई चिकित्सक भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ। मंगलवार को दिन में करीब दो बजे स्वजन ने फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह 11 बजे मौत हो गई। उसके बाद शव को लेकर परिवार के लोग घर आ गए। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। बड़ा पुत्र प्रकाश (24) रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहता है। मृतक की पत्नी शोभावती ने बताया कि बड़ा पुत्र प्रकाश सूचना मिलने के बाद दिल्ली से चल चुका है। उसके घर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं पवई थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव में रहकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे एक मजदूर की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस मौत की वजह तलाशने में जुटी है।फिरोजाबाद जनपद निवासी संदीप कुशवाहा (26) पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर नाली बनाने के काम में लगे थे और अन्य मजदूरों के साथ बेहलरा गांव में रहते थे। साथियों ने बताया कि मंगलवार की रात शराब का सेवन किए। उसके कुछ देर बाद आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद सांस लेने में परेशानी होने लगी। संदीप के साथी बुधवार की सुबह उसे लेकर सीएचसी पवई पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment