.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शिक्षिका ने एसपी से लगाई गुहार, रुपये ना देने पर पति ने दिया तीन तलाक


एसपी ने लिया संज्ञान, फोन पर तीन तलाक की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी

आजमगढ़ : तीन दशक पहले शादी हुई तो सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी तलाक की भी नौबत आ जाएगी, लेकिन ऐसा हो गया। परिवार वालों की मांग पूरी न होने पर पति ने विदेश से फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामला पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचा तो उन्होंने सीओ फूलपुर को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पवई थाना क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी 21 फरवरी को हुई थी। दोनों से चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं।वह महराजगंज क्षेत्र के एक मदरसे में तदर्थ शिक्षिका के रूप में काम करके अपना तथा बच्चों की परवरिश करती है। पति व अन्य ससुरालीजन बराबर दबाव बनाते हैं कि सारी तनख्वाह उनको दे दें। इसे लेकर वह लोग प्रताड़ित करते रहे, जिसके बाद मायके में बच्चों के साथ रहने लगी।पति कोई काम नहीं करते, लेकिन परिवार की इज्जत समझकर किसी तरह निर्वहन कर रही थी। ताजा मामला यह है कि 15 अक्टूबर को पति आदि ने कहा कि तुम पांच लाख रुपये की व्यवस्था बनाकर दे दो, जिससे वह दुकान खोल सके।असमर्थता जताने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर कहा कि आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है। आरोप लगाया कि मेरी पिटाई भी की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment