.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ई० कुलभूषण ने ईवीएम व वीपी पैट संचालन का दिया प्रशिक्षण


हर तहसील के 05 अधिकारियों,कर्मियों को ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण हुआ

ईवीएम प्रदर्शन केंद्राें के साथ मोबाइल वैन से भी प्रदर्शन व जागरूकता कार्यक्रम होंगे

आजमगढ़: ईवीएम के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रत्येक तहसील के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया। कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि सीधे सूर्य और हैलोजन आदि की तीव्र रोशनी में वीवीपैट को न रखा जाए। उन्होंनें कनेक्शन करके भी बताया। कर्मचारियों को डमी उम्मीदवार और डमी सिंबल के माध्यम से ईवीएम आन करके वोट डालकर दिखाया गया और हैंड्स आन ट्रेनिंग दी। बताया कि कनेक्शन करने के बाद वीवी पैट की नाब आन (वर्किंग मोड) में करने के बाद कंट्रोल यूनिट आन करेंगे। उसके बाद कंट्रोल यूनिट के बैलट बटन दबाने के बाद बैलट यूनिट पर जिस उम्मीदवार के सामने नीली बटन दबाई जाएगी। वीवी पैट पर उसी उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिह्न और सीरियल नंबर सात सेकेंड तक दिखाई देगा। उसके बाद एक लंबी बीप के बाद पर्ची कट के गिर जाएगी और एक वोट पड़ जाएगा। यह प्रक्रिया बार-बार हर मतदाताओं को करनी होगी। सभी उपस्थित कर्मचारियों ने स्वयं ईवीएम का कनेक्शन करके वोट डालकर देखा। ईवीएम का कनेक्शन करके वोट डालकर हैंड्स आन ट्रेनिंग किया। चकबंदी एसओसी/ईवीएम प्रभारी सुरेश जायसवाल ने भी जानकारी दी। निर्वाचन कार्यालय से लल्लनराम, मिश्रीलाल और समस्त तहसील के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। निर्वाचन आयोग में प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार प्रदर्शन के समय ईवीएम में रिकार्ड मतों का प्रतिदिन रिकार्ड सुरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक वैन में एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता के संबंध में आए हुए मतदाताओं एवं रिकार्ड किए गए मतों से संबंधित सूचना अंकित की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिले में ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ईवीएम के प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और प्रत्येक आरओ मुख्यालय व तहसील मुख्यालय एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्राें के अतिरिक्त मोबाइल वैन के माध्यम से भी प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांव व मतदान केंद्रों पर मोबाइल वैन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment