.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : सपा के गढ़ में गरजे अमित शाह, किया राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास 



महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राज्य विश्विद्यालय का दिया प्रस्ताव,सीएम योगी ने दी सहमति

सपा पर बोला हमला, कहा इनके 'जेम' का मतलब जिन्ना, आजमखान और मुख्तार

आजमगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की बुनियाद रखने के साथ चुनावी शंखनाद की। उन्होंने प्रधानमंत्री के जेम पोर्टल को जनधन एकाउंट, आधार कार्ड के रूप में परिभाषित को करते हुए सपा के ‘जेम’ का अर्थ जिन्ना, आजमखान और मुख्तार बताते हुए अखिलेश पर निशाना साधा। आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय को सुहेलदेव का नाम देने का मुख्यमंत्री काे प्रस्ताव रखकर पूर्वांचल के राजभर मतदाओं को साधने की कोशिश की। जिसे सीएम योगी ने कैबिनेट में मंजूरी दिलाने की बात कही। गृहमन्त्री ने कहाकि परिवर्तन के दौर में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश काे आयुध कारखाने की सौगात दी है, जिससे रोजगार का सृजन होगा। अमित शाह ने मंच पर पहुंचने के साथ मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियों के बीच बटन दबाकर विश्वविद्यालय की बुनियाद रखी। जनता से मुखातिब हुए तो युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बोल उनमें जोश भरते हुए मुट्ठी बंधवाते हुए विजय संकल्प दिलवाया। कहाकि परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। विश्वविद्यालय में पढ़कर युवा देश की तरक्की में नई इबारत लिखेगा। भाजपा ने 10 नए विश्वविद्यालय और 40 मेडिकल कालेज बनाने का वादा किया था, जो अब पूरा हो गया। मेडिकल की सीटें 1200 के बढ़कर 3800 पर जा पहुंची हैं। कहाकि प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की तो योगी आदित्यनाथ ने उसे जमीन पर उतारा है। सूबे में परिवर्तन को गिनाते हुए कहाकि वर्ष 2017 से पूर्व देश की अर्थ व्यवस्था में छठें स्थान पर रहा उत्तर प्रदेश आज दूसरे पायदान पर जा पहुंचा है। जीडीपी 10.90 लाख करोड़ से बढ़कर 21.31 लाख करोड़ तो बेरोजगारी 70.05 फीसद से 4.25 फीसद पर आ सिमटी है। हवाई अड्डों की संख्या चार से बढ़कर आठ तो एक्सप्रेस-वे पांच हो गए हैं। योगी के दृढ़ संकल्प की तारीफ की और कहाकि उत्तर प्रदेश को मच्छर और माफियाओं से मुक्ति मिल चुकी है। पूर्व की सरकारों में मच्छर जानलेवा दिमागी बुखार का कारण बनते थे, जो अब नहीं है। कानून का राज होन से बच्चियां बेफिक्र होकर पढ़ रहीं तो माफिया यूपी छोड़कर पलायन कर गए हैं। प्रधानमंत्री की योजनाएं जमीन पर उतरीं जिससे गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व बिजली मिली अब घरों में शुद्ध जल पहुंचने का कार्य हो रहा है। कहाकि मैं यहां दो बार आया आपने बहुमत का जनादेश दिया तो प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ गरीबों का कल्याण किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहाकि कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन जब केंद्र में जनादेश मिला तो शिलान्यास किया, अब ऐसा मंदिर बनेगा जिसकी ध्वजा आसमान से बात करेगी। जससंघ की स्थापना के साथ ही हमारे घोषणा पत्र में धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अंग बनाने की बात थी। उस समय कई तरह के सवाल उठाने के साथ दुष्परिणाम गिनाए जाते थे। लेकिन मन में मजबूत हो, इरादे पक्के व बुलंद हुए तो पांच अगस्त 2019 को धारा 370 को हटा दिया। अब हम आजादी का महोत्सव मना रहे तो, मोदी जी का इच्छा है कि देश को विश्व में सम्मान मिले,हम सभी यही चाहतें हैं, इसके लिए मोदी जी को आगे बढ़ाना है। यूपी का चुनाव आ रहा तो 300 से ज्यादा सीटें दिलाकर उत्तर प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री बनाएं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment