.

.

.

.
.

आज़मगढ़: महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया 


केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है- इम्तेयाज बेग

आजमगढ़ : महंगाई, बेरोजगारी और खाद-बीज की कालाजाबारी के खिलाफ मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। जिला से लेकर तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। जिला मुख्यालय पर रिक्शा स्टैंड से निकला जुलूस नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। ज्ञापन सौंपने के बाद किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। खाद्य सामग्रियों के दाम भी आसमान छू चुके हैं। महंगाई को रोकने के लिए सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की आर्थिक स्थिति कमजोर की जा रही है। रासायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की जरूरत है। इस दौरान जिला मंत्री खरपत्तू राजभर, कमला राय, गुलाब मौर्य, सुरेंद्र यादव, दुर्बल्ली राम, मखड़ू राम, रामचंद्र यादव, अशोक राय एडवोकेट, शहनवाज बेग आदि मौजूद रहे। निजामाबाद : वामपंथी दलों के प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, खाद की किल्लत, धान क्रय आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। नंदनगर बाजार में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता नारे लगाते हुए तहसील के मुख्य द्वार पर पहुंचे। भाकपा राज्य परिषद के सदस्य अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दामों में मामूली कमी जनता के लिए तोहफा नहीं, बल्कि धोखा है।दो वर्षों में जितनी वृद्धि हुई है उतनी कम होनी चाहिए। भाकपा माले नेता ओपी सिंह ने कहा कि उप्र में खाद की इतनी किल्लत और कालाबाजारी पहले कभी न थी। विनोद सिंह, रामजीत प्रजापति, मंगल यादव, हरिगेन राम, लालचंद यादव, अजय कुमार तिवारी, अब्दुल्लाह, हीरालाल चौहान, अनिल चौहान, चंद्रशेखर पांडेय, प्रभात, अवध विहारी, रामप्रसाद वनवासी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment