.

.

.

.
.

आज़मगढ़: संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत,दहेज हत्या का मामला दर्ज 


तरवां के फद्दोपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई

आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के फद्दोपुर गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कारवाई में जुट गई। मायके वालों ने लड़की के ससुर प्रभुनाथ चौहान और सास ललिता के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है। मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के डाड़ाचवर गांव निवासी संग्राम चौहान ने वर्ष 2019 अप्रैल में अपनी पुत्री रिकू (23) की शादी तरवां थाना क्षेत्र के फद्दोपुर गांव निवासी अभिषेक से की थी। जो चेन्नई स्थित प्राईवेट कंपनी के कर्मचारी है। मृतका की मां श्रीमतिया ने ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिन बात उसके ससुराल वालों ने दहेज की और मांग करने लगे। जिसके लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे। जिसके बारे में अक्सर पुत्री हम लोगों से फोन से बताती थी कि ससुराल वाले हमेशा रुपये के लिए प्रताड़ित करते है। यह भी बताया कि अभी एक सप्ताह पूर्व उसके पिता संग्राम उससे मिलने के लिए गए थे। लेकिन सुबह फोन आया कि रिकू ने गमछे के सहारे चुल्ले से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब मायके वाले पहुंचे तो देखा कि उसका शव चौकी पर लेटाया गया था, जिसे देख सन्न रह गए। मृतका एक पुत्री की मां थी। तरवां थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मायके वालों ने लड़की के ससुर प्रभुनाथ चौहान और सास ललिता के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment