.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हत्याकांड में 02 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 04 को आजीवन कारावास व अर्थदंड


अतरौलिया के भैरोपुर में लगभग साढ़े नौ वर्ष पूर्व सुरेंद्र सिंह की हुई थी हत्या

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में लगभग साढ़े नौ वर्ष पूर्व सुरेंद्र सिंह की हुई हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक ही परिवार के चार लोगों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की आधी राशि मृतक की पत्नी को छतिपूर्ति के तौर पर दिये जाने का आदेश दिया। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक बी डी भारती ने मंगलवार को सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार वादी सतिराम सिंह पुत्र राजदेव सिंह निवासी भैरोपुर थाना अतरौलिया के गांव के गिरजा शंकर सिंह से मुकदमे की रंजिश चल रही थी। आरोपित गिरजा शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह पुत्रगण चंद्रदेव सिंह तथा विभा सिंह पत्नी रवि शंकर सिंह व सुधा सिंह पत्नी गिरजा शंकर सिंह 13 मई 2012 की सुबह आठ बजे गांव में ही मुर्गी फार्म की छत पर पुआल डाल रहे थे। इस मुर्गी फार्म के लिए न्यायालय ने स्थगन आदेश दे रखा था। वादी सतिराम सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने आरोपियों को पुआल डालने से मना किया। विभा सिंह तथा सुधा सिंह के ललकारने पर गिरजा शंकर ने सुरेंद्र को गोली मार दी थी । घायल सुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 1 जून को 2012 को सुरेंद्र की मौत हो गई थी । पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चारों आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया था । अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता जगदंबा पांडेय, विक्रम पटेल ने सतिराम सिंह, तारा देवी, प्रिया सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा, डॉ. महेंद्र प्रताप, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर, डॉक्टर रफीक परवेज, रिटायर्ड सुभाष चंद्र मिश्रा, अवधेश कुमार तिवारी, विपुल सिंह तथा अवधेश सिंह को बतौर गवाह न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत में सभी चारों आरोपियों गिरजा शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, विभा सिंह तथा सुधा सिंह को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही कोर्ट ने जुर्माने की आधी राशि मृतक की पत्नी को छतिपूर्ति के तौर पर दिये जाने का आदेश दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment