.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निजामाबाद में चोरों ने चटकाया 03 दुकानों का ताला,लोगों में आक्रोश


नकदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति समेटकर चोर हुए फरार

पुलिस के रात्रि गश्त अभियान के दावे पर उठे सवाल

आजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस के रात्रि गश्त अभियान के दावे को चोरों ने फिर से आइना दिखाया है। चोर एक ही रात में तीन दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति समेट ले गए। पुलिस की नाकामी से इलाकाई लोगों में आक्रोश है। सोमवार की रात नंदनगर बाजार में चोरों ने उत्पात मचाया। दवा कारोबारी राकेश की मेडिकल हाल, प्रदीप सिंह की जनरल स्टोर और रामप्रवेश सिंह के किराने की थोक दुकान को निशाना बना लिए। तीनों ही दुकानों का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर वारदात करने के बाद आसानी से भाग निकले। सुबह कारोबारी जब नियमित की भांति अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तो चोरों की करतूत जानकर सन्न रह गए। बकौल राकेश उनकी दुकान में लगे शटर का ताला टूटा पड़ा था। अंदर संजोकर रखी गई दवाइयां व दूसरे सामान बिखरे पड़े थे। कैश बाक्स का लाक टूटा पड़ा था। प्रदीप सिंह और रामप्रवेश की जनरल स्टोर व किराना दुकान का भी कमोबेश यही हाल रहा। कारोबारियों ने थाने में इत्तला दी तो पुलिस धमक पड़ी। कारोबारियों के मुताबिक चोरों के हाथ करीब 74 हजार रुपये की नकदी, एक बोरी सिक्का व अन्य सामान चोरों के हाथ लगे हैं। क्षेत्र वासियों में चोरों की करतूत को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि सिलसिलेवार चोरियों के बावजूद पुलिस कतई गंभीर नजर नहीं आती है। नंदनगर बाजार में आए दिन हो रही चोरियां पुलिस की सुस्ती का परिचायक है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment