.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी ने कराई थानों पर गिनती, 05 पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले 


मांगा स्पष्टीकरण, फिर होगी कार्रवाई,अब हर दिन सुबह गणना के निर्देश

गिनती के दौरान कर्मियों के स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं की जानकारी ले निदान करें- एसपी

आजमगढ़ : नवागत पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी थानों में शुरू की गई गणना में सोमवार को थाना अहिरौला से दो, थाना मेंहनगर, गंभीरपुर व फूलपुर से एक-एक यानी कुल पांच पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। एसपी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है, संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि हर दिन सुबह साढ़े नौ बजे कर्मचारियों की गणना कराई जाए। साथ ही यह भी कहा कि थाने में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की गणना के दौरान उनके स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी कर उनका निदान किया जाए। थाना क्षेत्र अथवा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रतिदिन लगाई गई ड्यूटियों के बारे में ब्रीफ कर ड्यूटी करने के संबंध में जानकारी दी जाए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी संबंधित हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रार्थना पत्र आवंटित कर समस्याओं के निदान हेतु निर्देश दें। यदि उच्चाधिकारियों द्वारा दिन में कोई विशेष अभियान चलाया जा रहा हो, तो गणना के दौरान कर्मचारियों को अभियान के संबंध में ब्रीफ किया जाए।समस्त थाना प्रभारी प्रतिदिन गणना लेकर उपस्थित और अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों के संबंध में रिपोर्ट से उच्चाधिकारी को अवगत कराएं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment