.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता दिवस पर सेमिनार आयोजित हुआ 


माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा- एसपी सिटी

छात्रों को सायबर ठगी की घटनाओं व तरीकों से अवगत करा बचने के उपाय बताए गए 

आज़मगढ़: कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस पर एक सेमिनार आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय। साथ में थाना प्रभारी अरविन्द कुमार यादव, रानी की सराय, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार इंचार्ज साइबर सेल भी उपस्थित रहे। स्पीकर एवं साइबर विशेषज्ञ मनीष कुमार सिंह ने इस अवसर पर छात्रों को सायबर ठगी की घटनाओं और तरीकों से अवगत कराकर उससे बचने के उपाय भी बताए। एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय ने अपने वक्तव्य मे कहा कि माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिसमे जिला मजिस्ट्रेट, शिक्षण संस्थान ज़िला पंचायत आदि स्थानों पर सेमिनार, संवाद, पोस्टर, स्लोगन के द्वारा सेशन का आयोजन कर साइबर ठगी की घटनाओ से जनता को अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्रों को पूर्णरूप से जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या हुमा वसीम, सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment