.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पोखरी में डूबने से बालक की मौत,बुझ गया इकलौता चिराग


खेत में फसलों को खा रहे जानवरों को भगाते समय हुआ हादसा

आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटाई ग्राम में बावड़ी (पोखरी) में गिरने से एक मासूम बालक की मौत हो गयी। बालक की मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार सहित गांव गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटाई ग्राम निवासी अमरदेव पाण्डेय के धान की फसल कुछ पशु चर रहे थे। अमरदेव अपने 12 वर्षीय लड़के दिव्यांशु को जानवरों को खेत से भगाने के लिए कह कर घर चले गये। दिव्यांशु पशुओं को खेत से भगाते समय खेत से सटे बावड़ी (पोखरी) में फिसल कर गहराई में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी। दिव्यांशु के पिता घर पर जाकर खाना खाकर आराम करने लगे। जब काफी देर तक दिव्यांशु घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने अमरदेव से कहा कि दिव्यांशु अभी तक घर नहीं आया। काफी खोजबीन करने के बाद बावड़ी से दिव्यांशु का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद घर में मातम छा गया। मृतक काफी होशियार था और कक्षा पांच का छात्र बताया गया। वह दो बहनों के बीच इकलौता पुत्र था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment