.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलभराव वाले इलाकों का सदर विधायक ने भ्रमण कर जाना हाल 


सांसद अखिलेश यादव ने बड़ा पम्प हॉउस बनवाने का प्रशासन को दिया है प्रस्ताव- दुर्गा प्रसाद यादव,पूर्व मंत्री

आजमगढ़: सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने शहर के जलभराव प्रभावित इलाके कोल बाज बहादुर,पांडेय बाजार,परानापुर ,शहर के नरौली , रैदोपुर ,काली चौरा, हथिया, दलालघाट व कोट किला आदि मुहल्लो का भ्रमण कर लोगों से मिल कर उनका हालचाल व उनकी समस्या को रूबरू हुए। इस दौरान पीडितों को आर्थिक सहायता प्रदान की। वही पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने नाव की व्यवस्था कराते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने डीएम को पत्र लिख कर कोलघाट में पानी से डूबे लोगो के घरो से पानी निकालने के लिए मांग की वही जिला प्रशासन को अपनी निधि से लगभग चालीस लाख की बडा पम्प सेट हाउस लगाने की कहा है । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित के लिए आज तक कोई भी एक काम नहीं किया। सिर्फ प्रदेश और देश में घूम घूम के झूठ बोलने का काम कर रही है जनता के सुख दुख में समाजवादी पार्टी हमेशा साथ खड़ी है। इस मौके पर राजकरण प्रधान ,विनोद यादव प्रधान ,सूर्यनाथ सिंह, भैयालाल ,कपिल देव ,अजय यादव , वेद प्रकाश यादव ,शंभू चौहान, जितेंद्र चौहान , संतोष सोनकर , मुखराम निषाद, विनय निषाद ,मुन्ना निषाद, रमेश निषाद, सुधीर राय , मनोज यादव, मिथुन निषाद,परवेज अहमद ,जोरार खान, तारिक फैसल ,बाबू भाई आरिफ , नदीम खान आदि लोगों ने विधायक को बाढ़ पीडि़तों के संबंध में जानकारी दी। सदर विधायक ने बाजी हर सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment