30 नवम्बर तक लें एक मुश्त समाधान(ओटीएस) योजना का लाभ
अधिभार की माफी,किस्तों में भुगतान,काटे गए कनेक्शन,विवादित मामलों का निस्तारण होगा
आजमगढ़ : विद्युत उपभोक्ता बकाए से निजात पाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 30 नवंबर तक उठा सकते हैं। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को दो किलो वाट के विद्युत बिल के अधिभार पर 100 फीसद छूट मिलेगा। एसडीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि ओटीएस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता छह किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। ओटीएस योजना में पंजीयन को अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय व सीएससी केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पावर कारपोरेशन की वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि योजना में स्थाई रूप से काटे गए कनेक्शन, विवादित व न्यायालयों में लंबित मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा। बकायेदारों को एक मुश्त योजना (ओटीएस) का लाभ उठाना चाहिए। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में तीन दिन सब स्टेशनों पर कैंप लगाया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment