.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शुचितापूर्ण व नकलविहीन कराएं पीसीएस परीक्षा- डीएम 


जिले 24 अक्टूबर को 49 केंद्रों पर होने वाली है पीसीएस-प्री परीक्षा

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तर प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इसमें कई प्रदेशों के अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं। इसका अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए हम सभी अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है कि परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराएं। डीएम ने 24 अक्टूबर को 49 केंद्रों पर होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को नेहरू हाल में जानकारी दी। 23,323 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कहा कि मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है कि परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनी रहे। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों के दरवाजे, खिड़कियां एवं शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें। दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी सेक्टर, जोनल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल समाधान करें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिग के लिए पुरुष एवं महिला आरक्षी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया अवश्य हो। परीक्षा हाल में किसी भी दशा में बैग, मोबाइल अथवा अन्य कोई भी अनुचित सामग्री अभ्यर्थी न ले जा पाएं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, डीआइओएस डा. वीके शर्मा सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment