.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नदी में नहीं किया जाएगा प्रतिमाओं का विसर्जन- डीएम


पूरे जिले में 90 स्थानों ओर सुव्यवस्थित ढंग से बनाए जाएंगे तालाब

प्रकाश व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल सिधारी एवं मोहटीघाट का निरीक्षण किया। नगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार नदी में प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर तालाब बनाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कहाकि सिधारी एवं मोहटीघाट पारंपरिक स्थल है। यहां तालाब की व्यवस्था करके त्योहार के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी को पुन: सुव्यवस्थित तरीके से तालाब बनाया जाएगा। कहा कि पर्याप्त स्थान में तालाब बनाया जाएगा। बताया कि प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान एवं परेशानी न उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में (शहर में दो) लगभग 90 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन किया जाता है। कहा कि सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सभी प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर एसडीएम एवं थाना अध्यक्षों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, ईओ नगर पालिका विकास कुमार सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment