.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लखीमपुर खीरी हो या गोरखपुर का मामला सरकार की तानाशाही जारी है- संजय सिंह


आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

जनसभा की अनुमति नही मिलने पर कहा,फ्री बिजली की घोषणा से डर गई सरकार

आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सरकार पर तानाशाही और आम आदमी की आवाज दबाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि लोकतंत्र में आपको अधिकार है हमें काले झंडे दिखाइए, हम पर स्याही फेंकिए लेकिन तिरंगे और राष्ट्र का अपमान मत करिए। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में सभा की अनुमति न मिलने पर भी सवाल उठाया और पूछा कि अगर सपा, बसपा और कांग्रेस को सभा करने की छूट है तो आम आदमी पार्टी को क्यों नहीं। सभा की अनुमति न मिलने पर शहर के एक होटल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लोग 15 दिन से जनसभा की अनुमति के लिए चक्कर लगा रहे थे। सभी दलों के कार्यक्रम हो सकते हैं। अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम हो सकता है। हमारा क्यों नहीं हो सकता। क्या यहां जंगलराज है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। कहा कि आज हम बिजली पर ही किसानों से बात करने वाले थे, इसीलिए सरकार हमारे कार्यक्रम पर रोक लगा रही है। संजय सिंह ने कहा कि चाहे लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मामला हो, व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी का मामला हो या गोरखपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता का मामला हो। सरकार तानाशाही पर उतारू है। उन्होंने कहा कि हम मुफ्त बिजली को लेकर डोर-टू-डूर मिल रहे है। जिला पंचायत सीट में हमें 84 सीट और करीब 40 लाख वोट मिले। हमारी तिरंगा यात्रा में भी जनता का सपोर्ट मिला। यह हमारे लिए सकारात्मक है। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज सारी पार्टियों को रैली, विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति है लेकिन हमें क्यों नहीं। आखिर हमसे सरकार को डर क्यों लग रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment