.

.

.

.
.

आज़मगढ़: त्योहारों पर साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थायें सुदृढ़ रहे: मण्डलायुक्त


एक ही स्थान पर वर्षों से तैनात एमओआईसी का तत्काल तबादला करें सीएमओ- कमिश्नर

आज़मगढ़ 13 अक्टूबर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों तथा कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी दिनों के पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थायें जैसे विद्युत आपूर्ति, सड़कों का रख रखाव आदि सुदृढ़ रखा जाय। उन्होंने आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया के जिलाधिकारियों से कहा कि आगामी धान खरीद सत्र की सभी तैयारियॉं पहले से मुकम्मल कर लें। उन्होंने कहा कि गत खरीद सत्र का विश्लेषण कर सुनिश्चित करायें कि इस सत्र में कहीं कोई कमी न रहने पाये तथा खरीद सुचारु रूप से लक्ष्य से सापेक्ष हो। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय से जूम ऐप के माध्यम से विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि आगामी दो माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित होने कार्यक्रमों का लक्ष्य सहित विस्तृत विवरण तीनों जनपदों से प्राप्त कर उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि जाड़े का मौसम शुरू होने से पहले ही निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं को ठण्ड से बचाव का भी पूरा बन्दोबस्त कर लिया जाय। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने कहा कि आजमगढ़ में अधिकांश सीएचसी पर एक ही एमओआईसी विगत कई वर्षों से तैनात हैं, जिनका स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आज़मगढ़ पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे एमओआईसी का तत्काल स्थानान्तरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगाह किया कि यदि स्थानान्तरण नहीं किया जाता है तो सीएमओ को आरोप पत्र निर्गत किया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में विदित हुआ कि जनपद बलिया में गोल्डेन कार्ड बनाने प्रगति काफी कम हो गयी है। इसके अलावा वहॉ गोल्डेन कार्ड का उपयोग भी अत्यन्त कम हो रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बलिया के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को इसकी नियमित मानीटरिंग कर कार्ड बनाने की प्रगति अपेक्षानुसार लाने तथा कार्ड धारकों को उसके उपयोग के प्रति जागरुक कराने की कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में जिलाधिकारी आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया को निर्देश दिया कि अपने अपने जनपद के जिला चिकित्सालय में स्थापित उपकरणों के क्रियाशील होने, खराब होने के साथ ही चिकित्सालय की सक्रियता की समीक्षा करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार हो सके। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान तीनों जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पंचायत भवन तैयार हो गये हैं उसमें सारी व्यवस्थायें उपलब्ध कराते हुए तत्काल सुचारु रूप से संचालित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो पंचायत भवन सक्रिय हो गये हैं उसका डिटेल उप निदेशक पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। मण्डलायुक्त ने सामुदायित शौचालयों के निर्माण के सम्बन्ध में कहा कि भ्रमण के दौरान कतिपय स्थलों पर सैफ्टी टैंक बने हुए पाये गये हैं जो सही नहीं है। उन्होंने सभी डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण में उसके प्रैक्टिकल यूज और क्वालिटी को अवश्य देखें तथा सुनिश्चित करायें कि निर्माण बेसिक डिजाईन के अनुरूप हुआ है, किसी भी दशा में सैफ्ट टैंक बना हुआ नहीं मिलना चाहिए। बैठक में मनरेगा, सामाजिक वनीकरण, आईजीआरएस, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने तीनों जनपद के डीएम व सीडीओ को निर्देश दिया कि अपने अपने जनपद में वर्तमान माह से दिसम्बर तक पूर्ण होने वाले निर्माण कार्यों का माहवार विवरण उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इसी क्रम में अपने कार्यालय के सभागार में कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अपने अपने विभाग से सम्बन्धित वसूली बढ़ाकर लक्ष्य के सापेक्ष लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी आज़मगढ़ राजेश कुमार, जिलाधिकारी मऊ अमित सिंह बन्सल, जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह, तीनों जनपद के सीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के अपर जिलाधिकारी क्रमशः एबी सिंह, केहरी सिंह, आरके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-यातायात सुधीर जायसवाल, मुख्य अभियन्ता विद्युत अनूप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment