.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एक-दूजे का हाथ थाम 76 जोड़ों ने पकड़ी जीवन की नई राह 


जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने दिया आशीर्वाद

सरकार की ओर से विभाग ने दिए प्रमाण पत्र संग उपहार

आजमगढ़: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अहरौला ब्लाक परिसर में बुधवार को 76 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामकर जीवन की नई डगर की शुरुआत की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी ने अग्नि के सात फेरे लिए। इस दौरान साथ आईं महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ नवदंपती के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विजय बहादुर पाठक और विधायक अरुण कुमार यादव को शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों नहीं आ सके, तो विशिष्ट अतिथि भाजपा लालगंज अध्यक्ष ऋषिकांत राय के साथ अधिकारियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। ऋषिकांत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के विकास के साथ उन बेटियों की भी चिता की, जिनके पास शादी के लिए धन का अभाव आड़े आ सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया एक जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च कर रही है। इसमें 35 हजार कन्या के खाते में भेजा जाता है, 10 हजार में उपहार, जबकि छह हजार मंडप व अन्य चीजों पर खर्च किया जाता है। शादी संपन्न होने के बाद सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र समाज व उपहार कल्याण अधिकारी मोतीलाल व भाजपा अध्यक्ष ऋषिकांत राय ने प्रदान करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शकील अहमद, बीडीओ विनोद कुमार बिद, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, एडीडीओ आइएसबी अनिल राय, एडीओ समाज कल्याण दुर्गा यादव, गौरव यादव, प्रतीक सिंह, वीरेंद्र यादव, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, सौरभ भारती आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment