.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग का किया आकस्मिक निरीक्षण


आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला प्रशासन की तैयारियॉ तेज हुईं

आजमगढ़ 13 अक्टूबर-- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला प्रशासन की तैयारियॉ तेज हो गयी हैं। इसी क्रम में बेलइसा स्थित एफसीआई के गोदाम में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) चल रही है, जिसका जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के नामित इंजीनियरों व चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में शीघ्रतापूर्वक कार्य सम्पन्न किया जाय। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों से अपील किया कि एफएलसी के समय उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान उप संचालक चकबंदी मधुसूदन दूबे नोडल अधिकारी ईवीएम, एसओसी/सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम सुरेश जायसवाल, उप जिलाधिकारी लालगंज नवीन प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment