.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज को भी तैयार है आईपी सिटी हास्पिटल


जिले की माटी में ही जन्मे दो विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहें है अपनी सेवा

आम जनता को कम खर्च में उच्च स्तर का इलाज देना ही उद्देश्य- अभिषेक जायसवाल 'दीनू'

आजमगढ़: शहर के मध्य कदम्ब घाट पुल के सामने नव स्थापित आईपी सिटी हॉस्पिटल अपनी गुणवत्ता युक्त और कम खर्च में इलाज के मुहिम में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले की माटी में ही जन्में दो युवा अनुभवी चिकित्सकों की सेवा मिलना भी जनपद के लिए एक उपलब्धि है। अस्पताल के चिकित्सक एमडी मेडिसिन डा. नवनीत गुप्ता ने कहा कि आईपी सिटी हास्पिटल में सामान्य बीमारियों के अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, गुर्दा रोग, श्वांस रोग, थायराइड, माइग्रेन और कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के भी इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में लोग तेजी से जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित हो रहे है ऐसे में लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि कोरोना काल अभी गया नहीं है। हालांकि अब अधिकतर लोगों के अंदर इम्यून पावर विकसित हो गया है फिर भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस हास्पिटल की विशेषता है कि यहां मरीजों को कम से कम दवाएं दी जाती है ताकि उन पर आर्थिक बोझ कम हो। वहीं आईपी सिटी हास्पिटल में ही सेवा दे रहे पीडियाट्रिक व जनरल सर्जन डा. मनोज यादव ने कहा है कि अगर माता-पिता सचेत हो तो नवजातों की जान आसानी से बचाई जा सकती है। प्रसव के बाद अस्वस्थ शिशुओं में आमतौर पर मल त्याग के रास्ते में समस्या आती है और जब तक पीड़ित के अभिभावकों को इस बात की जानकारी होती तब तक बहुत देर हो जाती है । उन्होंने सलाह दी कि यदि नवजात को जन्म के एक दिन में शौच न हो तो तत्काल सम्पर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखे तथा अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर भेंजे। अस्पताल के प्रबंध निदेशक समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि आम जनमानस को कम खर्च में उच्च स्तर के इलाज के उद्देश्य से ही शहर के मध्य आई पी सिटी हॉस्पिटल स्थापित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment