.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीजीटी परीक्षा में जिले के अरुण सिंह को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान 


परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष, लोगों ने दी बधाई

बुढ़नपुर क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव के रहने वाले हैं अरुण कुमार सिंह

आजमगढ़: जनपद के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव के रहने वाले अरुण कुमार सिंह पुत्र रविंद्र नाथ सिंह ने मध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित 2021 पीजीटी परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके चयन से पैतृक गांव के लोगों के साथ ही शुभचिंतकों में हर्ष हर्ष व्यावत है, उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। अरुण सिंह के बड़े भाई एवं देश के प्रतिष्ठित दिवंगत नेता अमर सिंह के अति करीबी रहे वीरभद्र प्रताप सिंह ने अपने अनुज की इस उपलब्धि पर जमकर मिठाईयां बांटी तथा शहर के रैदोपुर मोहल्ला स्थित उनके निजी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अरुण की प्राथमिक शिक्षा गांव पर ही हुई ,क्षेत्र के इंटर कॉलेज कप्तानगंज से हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद बीएससी की पढ़ाई शिब्ली पीजी कॉलेज आजमगढ़ से की। एमएससी वनस्पति विज्ञान में वह बीएचयू के रैंकर रहे । इसके बाद बीएड की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से की। मौजूदा समय में वह देश की प्रतिष्ठित आकाश कोचिंग सेंटर गोरखपुर में वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता है। अभी हाल में ही आई माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज के टीजीटी की परीक्षा में उन्होंने प्रदेश में 21 वीं रैंक हासिल किया था। अपने अनुज की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अरुण शुरू से ही मेधावी कर्मठ एवं संस्कारित रहा है। अरुण ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार व बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया साथ ही गुरुजनों को भी विशेष आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment